सरकार बनते ही सबसे पहले दस लाख युवाओं को रोजगार देने का किया जाएगा काम – तेजस्वी

0
63
- Advertisement -

छातापुर, सुपौल : निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष तथा राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर पहली प्राथमिकता पढ़ाई, दवाई, सिंचाई व कमाई होगी। राज्य के लोग इन्हीं चीजों को लेकर पलायन कर रहे हैं। सरकार बनते ही सबसे पहले दस लाख युवाओं को रोजगार देने के साथ ही शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने इस बार के चुनाव को बेरोजगारी हटाओ अभियान बताया। उक्त बातें सोमवार को छातापुर के सुरपत सिंह हाई स्कूल के मैदान में राजद प्रत्याशी डा. विपिन कुमार सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि राज्य के लोग इस डबल इंजन की सरकार से त्रस्त हैं। खासकर किसानों एवं युवा वर्ग को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है।  निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम सत्ता में आए तो वृद्धा पेंशन 4 सौ से बढ़ाकर ₹1000 हजार प्रतिमाह करेंगे। किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। आंगन बाड़ी, पिछड़ी, अल्पसंख्यक दलित सभी को साथ लेकर चलेंगे। बिहार में कल कारखाने लगेंगे ताकि पलायन ना हो।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि जब राज्य में बाढ़ से लोगों की स्थिति दयनीय थी, तब यह एनडीए वाले लोग घर में घुसे थे। उन्होंने उपस्थित सभा में लोगों से स्थानीय राजद उम्मीदवार विपिन कुमार सिंह को वोट देकर जिताने की अपील की। इस मौके पर राजद प्रत्याशी विपिन कुमार सिंह ने कहा कि आप मुझे वोट दें वोट देकर जितावें, मैं वादा करता हूँ कि आपके क्षेत्र का विकास करूंगा।

सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष हसन अंसारी ने की। मौके पर छाया रानी, रामसुंदर मुखिया, जहुर आलम, संतोष साह, प्रमोद यादव, बबलू कुसियेत, महानंद यादव,  आदि समेत महागठबंधन के सभी स्थानीय नेता मौजूद थे।

संजय कुमार भगत
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -