सुपौल : सोनू आलम, बलुआ बाजार।
प्रखंड क्षेत्र के हर पंचायत में करोड़ों रुपये खर्च कर सरकारी भवन का निर्माण इसलिए किया गया है ताकि पंचायत वासियों को प्रखंड कार्यलय का चक्कर नहीं लगाना पड़े और अधिकांश सुविधा प्रखंड के बजाय पंचायत में ही मिल सके, लेकिन इन दिनों सरकारी भवन में प्रखंड स्तरीय कार्य तो नहीं बल्कि परिसर मक्का सुखाने और रख-रखाव का जरिया बनकर रह गया है।
ताजा मामला बसंतपुर प्रखंड के बिशनपुर शिवराम में स्थित सरकारी भवन का है। यहाँ ना तो जनप्रतिनिधि नजर आते हैं और ना ही विभागीय कर्मचारी या अधिकारी। इसी का फाइदा उठाते हुये आम ग्रामीण अपनी मर्जी से सरकारी परिसर में मक्का सुखाते हैं। इस वजह से सरकारी भवन के कर्मी और कार्य हेतु आये लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस संदर्भ में बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह ने बताया कि इसके बारे में जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो स्थानीय मुखिया जी से बात कर जल्द-से-जल्द परिसर को खाली कराया जाएगा और मक्का फसल को रखने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।