सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल
संविधान दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा मंगलवार को रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय निर्मली बेला टोल में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के नारे लगाकर समाज एवं गांव के लोगों को यह संदेश देकर शराब नहीं पीने के लिए जागरूक कर इनसे होने वाले कई तरह की बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई।
स्कूली बच्चे अपने हाथ में स्लोगन वाले पोस्टर लेकर पोषक क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने हेतु, नारे लगा रहे थे कि “जो लोग पिएंगे दारू, उसके बच्चे लगाएंगे झाड़ू”, “नशे का जो हुआ शिकार, उसका उजरा घर परिवार” आदि। रैली के बाद विद्यालय परिसर में नशा मुक्ति दिवस पर विद्यालय प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी से आज हमारे समाज को कई तरह के फायदा हो रहे हैं। जहाँ समाज सुधार के साथ सामाजिक परिवर्तन एवं लोगों में ऐसी जागरूकता फैली है, लोग अब जो पहले शराब के नशे के आदी थे, अब उन लोगों में परिवर्तन हो गई है।
शराब के नशे से सड़क हादसे, अपराध एवं आपसी मारपीट, गाली-गलौज आदि में काफी कमी आई है। शराबबंदी से महिलाएं अधिक खुशहाल नजर आ रही है। शराबबंदी से समाज में बहुत परिवर्तन का माहौल बन गया है। खासकर गांव में इसका असर काफी देखने को मिल रहा है। शराब पीने वाले लोगों के घर में पैसे नहीं रहते थे, शराबबंदी के बाद अब उनके घर में पैसे के साथ खुशहाली देखने को मिलते हैं। वहीं भागीरथ मध्य विद्यालय महिचंदा, निर्मली मैं भी संविधान दिवस के बारे में शिक्षकों द्वारा बताया गया। साथ ही नशा मुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रधान श्री बलराम मंडल ने विस्तृत जानकारी दिए।