एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल
हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना भगाओ, समाज बचाओ अभियान के तहत नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 31 वें दिन हड़ताली शिक्षकों ने बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ पिपरा के प्रखण्ड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में सुभाष चौक पर नुक्कड़ सभा कर जहाँ कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। वही सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ हल्ला बोल किया।
बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघके प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति अध्यक्ष मंडली सदस्य पंकज कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बचाने के लिए 31 दिन से 76 हजार विद्यालयों में ताला लटका हुआ है और सरकार उदासीन बनी हुई है। सरकार के इस रवैया से साफ जाहिर है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर नही है।
मंत्री-मजदूर के बच्चे को एक साथ विद्यालयों में पढाने की मांग करते है, तो सरकार मुकदमा करवाती है – पंकज कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष
उन्होंने कहा कि हम समाज हित में मंत्री और मजदूर के बच्चे को एक साथ सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए समान शिक्षा प्रणाली की मांग करते है, तो मुख्यमंत्री मुकदमा करवाते है। हम देश की एक शिक्षा नीति के तर्ज पर एक वेतन नीति की मांग करते है, तो बर्खास्तगी व निलंबन जैसे दमनात्मक कार्रवाई कर हमारे आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
एक शिक्षा नीति के तर्ज पर एक वेतन नीति की मांग करते है, तो सरकार बर्खास्त करवाती है – पंकज कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष
उन्होंने कहा कि अब आप जनता जनार्दन को अब तय करना पड़ेगा कि समाज हित में आन्दोलन करने वाले आन्दोलनकारी का साथ देंगे या लोकतंत्र की हत्या करने वाले सरकार का।उन्होंने आम लोगो से अपील करते हुए कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बचाने के लिए आगे है। उन्होंने करोना पर बोलते हुए कहा कि सावधान रहे, कोरोना हम सबों का कुछ बिगाड़ नही पाएगा। इस अवसर पर मौजूद पिपरा पंचायत के मुखिया संगीता कुमारी ने हड़ताली शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए सरकार से मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया।
बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सुपौल के जिला संरक्षक सह समन्वय समिति सचिव मंडल सदस्य सुनील कुमार यादव, रुपेश कुमार पाण्डेय, गोविन्द कुमार व मनीष कुमार यादव ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़कर शिक्षकों के मांगों को अविलंब पुरा करे। प्रखण्ड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने कहा कि सरकार के दमनात्मक कार्रवाई के आगे शिक्षक नही झुकने वाला है। प्रखण्ड संयोजक बीरेन्द्र मंडल व प्रखण्ड संरक्षक श्री प्रसाद विश्वास ने कहा कि पिपरा सहीत पूरे बिहार के विद्यालयों में ताला लटका हुआ और सरकार उदासीन बनी हुई है।
इस मौके पर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सुपौल के जिला संरक्षक सह समन्वय समिति सचिव मंडल सदस्य सुनील कुमार यादव, रुपेश कुमार पाण्डेय, डा विभूति भूषण सिंह, गोविन्द कुमार मंडल, मनीष कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि विशुणदेव राम, प्रखण्ड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, बदरे आलम, बीरेन्द्र कुमार मंडल, श्री प्रसाद विश्वास,रोशन कुमार, लक्की खान,अनिल झा सहित सैकड़ों ग्रामीण वासी मौजूद थे।