शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी पूरी- सुपौल डीएम

0
116
- Advertisement -

सुपौल जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने की तैयारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल आ चुके हैं। शांतिपूर्ण वातावरण में विधानसभा चुनाव करना है। अबतक दस हजार असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जा चुकी है। साथ ही सभी विधानसभा में 5 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनवाया जा रहा है और अन्य दस पोलिंग स्टेशन भी बनेंगे।

- Advertisement -

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराने के लिए प्रशासन तैयार है। मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। सभी तरह विधि व्यवस्था परिपूर्ण कर ली गई है।

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

- Advertisement -