भीमपुर थाना परिसर में मुहर्रम और गणेश पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।

0
278
- Advertisement -

सोनू आलम
कोसी की आस@बलुआ बाजार,सुपौल

जिले के भीमपुर थाना परिसर में मंगलवार को मुहर्रम और गणेश पूजा को लेकर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सभी जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजनों के अलावे गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री रवि ने कहा कि समाज के प्रबुद्धजनों के सहभागिता से ही पर्व को शांति माहौल में सम्पन्न कराया जाता है। उन्होंने कहा कि गणेश पूजा और मुहर्रम के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। समिति द्वारा बगैर लाइसेंस के पूजा या ताजिया बनाया जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से मोहर्रम और गणेश पूजा पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया।

- Advertisement -

मौके पर जिला परिषद सदस्य ममता देवी, पूर्व प्रमुख जहूर आलम, जीवछपुर मुखिया प्रतिनिधि रमेश मुखिया, समिति गुरुदयाल मेहता, पप्पू सिंह, अर्जुन मेहता, शंकर पासवान, सुरेश मुखिया, मो बारीक, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लखिन्द्र सिंह, ताराचंद मुखिया, सीताराम मेहता, मो कलाम, सकलदेव मुखिया आदि लोग शामिल थे।

- Advertisement -