सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित अनूप लाल महाविद्यालय के उन्नयन बिहार अंतर्गत स्मार्ट क्लासेज़ सभागार में 5 सितम्बर सर्वेपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिन पर शिक्षक दिवस सम्मान सम्मारोह का आयोजन किया गया। साथ ही शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के बीच सम्मान स्वरूप उपहार भी दिया गया।
प्रचार्य डॉ0 जय देव ने बताया कि सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1882 में हुई था। वो शिक्षक ही नहीं विद्या के दाता थे। उनका कहना था कि विद्या को बांटने से विद्या बढ़ती है। विद्या से विनम्रता आती है, विनम्रता से नम्रता आती, नम्रता से संस्कार आते हैं और व्यक्ति खुश रहते हैं, दूसरों को भी खुश रखते हैं।
वे 1952 में प्रथम उपराष्ट्रपति बने। 1962 में द्वितीय राष्ट्रपति बने। 1954 में भारत ने उनको सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकित किया गया। वहीं सचिव कपलेश्वर प्रसाद यादव के द्वारा शिक्षकों को सम्मान स्वरूप उपहार दिया गया। साथ ही परीक्षा में उतीर्ण छात्र-छात्राओं को भी सचिव के द्वारा उपहार प्रदान की गई।
अंत में प्राचार्य ने बताया कि सभी शिक्षक को ये दिन याद रखनी चाहिए क्योंकि इससे हमें सिख मिलती है की हम सभी शिक्षक निष्ठा पूर्ण कर्तव्य का पालन करें। उक्त अवसर पर डॉ0 सुरेश कुमार, डॉ0 सुदीप नारायण यादव, प्रो0 अशोक कुमार, प्रो0 अरुण कुमार, प्रो0 अरविंद राय, प्रो0 कमलकान्त यादव, प्रो0 रंभा कुमारी,प्रो0 पूनम कुमारी, राजू, गगन, उज्ज्वल, चंदन, सुरेंद्र,भूषण,अनुपम कुमार, नीतू कुमारी, पुष्पम प्रज्ञा,लवली कुमारी, शिशुपाल कुमार,आस्था मित्तल आदि मौजूद थे।