- Advertisement -
एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल।
जिले के छातापुर के प्रखण्ड कलोनी स्कूल में आयोजित शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर-आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण कल संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के पांचवे व अंतिम दिन सभी प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रशिक्षण के पांच दिनों के अनुभव को आपस में साझा करते हुऐ प्रशिक्षण में सीखे गुर को स्कूल में लागू कर शिक्षा का सरल विधि अपनाने का की बात कही। समापन के मौके पर शिक्षकों ने एक स्वर से सभी प्रशिक्षकों के तरीके की सराहना की।
- Advertisement -
प्रशिक्षण में शामिल सभी शिक्षकों को सराहनीय भूमिका के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षकों ने सभी प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को प्रशिक्षण अवधि में प्राप्त अनुभव को विद्यालय स्तर पर बच्चों के बीच उतारने की बात कही।
- Advertisement -