अक्षय कुमार
कोसी की आस@ सुपौल
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, सुपौल के बैनर तले संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में लोहिया नगर चौक, सुपौल के समीप दर्जनों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित होकर दिनांक 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन आर० के० महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के द्वारा निर्गत आदेश की प्रति जलाकर विरोध प्रकट किया।
प्रति जलाने के उपरांत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, सुपौल के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल एवं प्रधान सचिव पुष्प राज ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा उक्त निर्गत आदेश में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन कार्रवाई करने की तुगलकी फरमान से स्पष्ट दिखता है कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी अपने मुलाजिमों के माध्यम से शिक्षकों को सम्मान करने के बजाय अपमान करने की कार्ययोजना को अमलीजामा पहना रहे है।
उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकारों के तहत पुराने नियमित शिक्षकों की भांति सेवा शर्त एवं वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर अपनी वेदना सरकार एवं समाज के समक्ष पटना के गांधी मैदान में मुंह पर काली पट्टी लगाकर वेदना प्रकट करना लोकतांत्रिक अधिकार है। सरकार को सकारात्मक सोच के साथ शिक्षकों के मांगों को गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए लागू किया जाना चाहिए ताकि सुबे के शिक्षक अपनी भविष्य को सुरक्षित मानते हुए, स्वस्थ मानसिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके।
परामर्श समिति के अध्यक्ष पंकज प्रभात, सचिव विवेक झा एवं जिला कोषाध्यक्ष अभिमन्यु झा, जिला उपाध्यक्ष रामसेवक यादव, पंकज कुमार सिंह, जिला सचिव राजीव कुमार झा, राकेश कुमार झा, विजय कुमार, अखिलेश बहादुर, कुमार सत्यम, आसाराम साहू, दिलीप, प्रतिमा सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सम्मिलित थे।