सुपौल : बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुआ शुभारंभ

0
51
- Advertisement -

सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मानियाँ पंचायत के बोरमतरा में रविवार को बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जाप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने फिता काटकर किया।

मौके पर सभी खिलाड़ियों से मिलने के उपरांत उन्होंने सिक्का उछालकर टाॅस किया जिसमें गोखलापुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टूर्नामेंट का पहला मैच कुशहर और गोखलापुर के बीच खेला गया। इस दौरान संजीव मिश्रा नें उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से लोगों के जीवन में शारीरिक व मानसिक रूप से काफी लाभ मिलता है। वही क्रिकेट से समाज में भाईचारा व एकता का भी संदेश जाता है।

- Advertisement -

उन्होंने सभी से किसी-न-किसी खेल से जुड़ने की बात कही। मौके पर बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन के अध्यक्ष मो मिनन्तुल्लाह खान, राजू खान, इम्तियाज आलम, मौलाना हैदर अली, नौशाद, सद्दाम, ईरशाद, असद आलम जाबिर खान पान, शेख तालिब व बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

एन के सुशील
कोशी की आस@छातापुर,सुपौल

- Advertisement -