सुपौल: छातापुर,चौथे लीग मैच में रजवाड़ा की टीम ने गमहरिया को 17 रन से किया पराजित किया

0
112
- Advertisement -

एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल

सुपौल: छातापुर के ग्वालपाड़ा पंचायत के मिरापट्टी गांव के खेल मैदान में आयोजित 20 -20 के अंतर्गत चौथा लीग मैच गम्हरिया और रजवाड़ा के बीच खेला गया। जिसमें रजवाड़ा के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 244 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए गम्हरिया की पूरी टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 227 रन ही बना सकी। और इस तरह से रजवाड़ा की टीम 17 रन से मैच जीत गयी।

- Advertisement -

अंपायर की भूमिका शिवशंकर यादव और मिट्ठू झा ने निभाया तथा उद्घोषक की भूमिका डबलू झा और रोहित सिंह ने निभाया। टूर्नामेंट के विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सुमन (इंडियन आर्मी )थे। इनके साथ मौके पर सुमित यादव,श्याम यादव,दिलखुश कुमार,बाबुल,ओमप्रकाश झा,मिट्ठू यादव,गौतम यादव,मिथलेश यादव,सोनू कुमार आदि थे।

- Advertisement -