युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार मिश्रा द्वारा रविवार को छातापुर प्रखंड के लालपुर, रामपुर, राजेश्वरी, डहरिया, मोहमदगंज, चुन्नी, छातापुर पहुंचकर जरूरत मंद के बीच सेनेटाइजर का वितरण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने सभी को लाक डाउन का शतप्रतिशत पालन करने की बात कही।
बताया कि सभी को सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रखना है। वहीं उन्होंने सरकार के द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशो को फ्लो करने की बात कही। वहीं संजीव मिश्रा ने छातापुर थाना के आगे तैनात पुलिस बलों, समेत पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी को भी सेनेटाइजर उपलब्ध कराया। राजद नेता श्री मिश्रा ने सभी लोगों से निवेदन किया कि इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी को बेवजह घर से बाहर न निकले कि बात कही। सभी को ज्यादा से ज्यादा उबले हुए पानी का उपयोग करने और एक घंटे के अंतराल में साबुन, डिटोल, सेनिटाइजर हाथ धोने की बात कही। इक साथ है छातापुर प्रखंड मुख्यालय के अखबार हाकर के बीच भी सूखा राहत प्रदान किया।
एन के सुशील
कोशी की आस@सुपौल