सुपौल : 1282 लीटर जब्त शराब को जेसीबी से नष्ट किया गया

0
346
- Advertisement -

सुपौल : सोनू आलम, बलुआ बाजार।

भीमपुर थाना क्षेत्र में बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जब्त कुल 1282 लीटर नेपाली देसी दिलवाले शराब को भीमपुर थाना परिसर में शनिवार को नष्ट किया गया। न्यायालय के आदेश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नवीन कुमार सिंह, निरक्षक, मद्य निषेध सदर सह त्रिवेणीगंज अनुमंडल अधिकारी प्रकाश कुमार की उपस्थिति में थाना अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि के द्वारा जब्त शराब को जेसीबी से नष्ट किया गया।

- Advertisement -

इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि शराब और इसके कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त है। शराब को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब के धंधे को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया।

 

- Advertisement -