सुपौल: 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कारोबारी फरार

0
648
- Advertisement -

 

सोनू आलम@कोशी की आस,बलुआ बाजार,सुपौल

- Advertisement -

सुपौल: ललितग्राम ओपी पुलिस ने बिती रात्र संध्या गस्ती के क्रम में मधुवनी पंचायत के वार्ड नंबर 02 पासवान टोला से अंग्रेजी शराब की 375 एमएल की 12 बोतल बरामद की है । हलांकि पुलिस की वाहन पर नजर पड़ते ही शराब कारोबारी मौके से फागने में सफल रहा । उक्त कारोबारी सोही पासवान का पुत्र बेचन पासवान बताया जा रहा है जो पंचायत के वर्तमान में उप मुखिया भी है । जबकि दूसरा कारोबारी पंचायत के ही वार्ड नंबर 07 निवासी कामेश्वर झा का पुत्र विनय झा बताया जा रहा है।ग्रामिणों की माने तो शराब पर पूर्ण पाबंदी लगने के वावजुद भी उक्त शराब कारोबारी का यह गौरख धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा था ।

आखिरकार ग्रामिणों ने तंग आकर इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना के दौरान मौके पर पहुँची पुलिस ने जब सुनसान घर में रेड किया तो उक्त कारोबारी पतली गली से नौ दो इग्यारह हो गये । इससे पहले भी बेचन मुखिया का पुत्र आकाश कुमार शराब बेचने के आरोप में जेल भी जा चुका है।

इस बाबत ओपी प्रभारी शुभ नारायण तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब उनके घर रेड किया गया तो उक्त दौनों कारोबारी पुलिस की गाड़ी को देखते फरार हो गया । इन दौनों के विरूद्ध थाना कांड संख्या 59/19 दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।

- Advertisement -