सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस @ त्रिवेणीगंज,सुपौल
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन के द्वारा माईक से प्रचार-प्रसार कर अल्टिमेटम दिया कि 24 घंटे के अंदर सड़क किनारे, चौक चौराहा, मेलग्राउंड, कई जगहों पर गरीबों के द्वारा लगाए गए झोपड़ी दुकानदारों को खाली करने का आदेश दिया जाता है। वो भी बिना कोई नोटिस जारी किए प्रचार में कहा जा रहा है कि जो गरीब दुकानदार 24 घंटे के अंदर खाली नहीं करेगा। उसे प्रशासन के द्वारा खाली करा दिया जाएगा।
लेकिन सूचनानुसार 24 घंटे समय बीत जाने के बाद भी खाली नहीं कराया गया। इस बात को लेकर SDM विनय कुमार सिंह से सरकारी नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी लेनी चाही तो संतोषजनक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। गौरतलब है कि इसबाबत जानकारी तो अनुमंडल कार्यालय से ही प्राप्त की जाएगी। मुख्यालय में प्रचार कर दिया गया लेकिन प्रशासन कह रही है, हमें खबर ही नहीं है।