सुपौल : 24 नवम्बर को पटना में होने वाली जनक्रांति मार्च की सफलता के लिए जाप कार्यकर्ताओं की बैठक।

0
253
- Advertisement -

एन के सुशील
कोसी की आस@छातापुर, सुपौल।

जिले के छातापुर प्रखंड के हाई स्कूल प्रांगण में जाप युवा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें 24 नवम्बर को पटना में होने वाली जनक्रांति मार्च की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया। जन अधिकार पार्टी के द्वारा 24 नवम्बर को पटना में जनक्रांति मार्च पूर्व सांसद और पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव की अगुवाई में किया जाएगा।

- Advertisement -

आज के बैठक की अध्यक्षता छातापुर जाप युवा प्रखंड अध्यक्ष श्याम यादव की। उन्होंने बताया कि बिभिन्न बुनियादी मांगों के समर्थन में जनक्रांति मार्च पटना में होने वाला है। बिहार के कोने-कोने से सभी जिले प्रखंड इकाइयों से हजारों की तादाद में युवा छात्र नौजवान पटना पहुंचेंगे और छातापुर से भी से भी लगभग एक तिहाई कार्यकर्ताओं से अधिक की संख्या में पटना पहुंचने का उन्होंने उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार एवं सरकार के उन्माद फैलाने वाली नीतियों को देखते हुए यह मार्च निकाली जाएगी।

श्याम यादव ने यह भी बताया कि छातापुर रेफरल अस्पताल की बात हो, किसान को सही मुआवजा, पैक्स में किसानों के फसल का नहीं बिकना, कई जगह जाने के लिए सड़क-नाला सहित आदि विभिन्न मुद्दों के खिलाफ पटना में जनक्रांति मार्च 24 को किया जाएगा।

जिला उपाध्यक्ष सुमित राजवंशी ने बताया कि 24 तारीख को पूरे दलबल के साथ हम लोग पटना में सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। मौके पर पंकज यादव, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार (जिला उपाध्यक्ष), बिकाश कुमार, छात्र अध्यक्ष, कुमार साह, चंदन कुमार, सुमन कुमार, मुन्ना यादव (प्रखंड सचिव), गुड्डू कुमार, रितिक भगत (छात्र नेता), दिवाकर शर्मा, पंकज, अंकित कुमार (युवा महासचिव), ललन कुमर महासचिव आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -