सुपौल: आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा लगाया जा रहा है बैंकों का चक्कर,नहीं मिल रहे हैं रुपए।

0
202
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय बाजार स्थित UBGB, बैंक की है। आंगनबाड़ीसेविकाओं ने बताया की जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 23 -09-19- दिन सोमवार को पोषाहार वितरण का समय निर्धारित किया गया है। जो महीने में एक बार धात्री, कुपोषित, अतिकुपोषित, को दिया जाता है। जिसे देने का समय 23 सितम्बर है।लेकिन बैंक में रुपए नहीं रहने के कारण बैंक का चक्कर लगा कर आंगनबाड़ी कर्मचारी परेशान हो चुके हैं।

- Advertisement -

सेविकाओं ने बताया की बैंक में मैनेजर कहते हैं रुपए की कमी है। 23 सितम्बर सोमवार को दे दिया जाएगा लेकिन उसी बात का तो रोना है कि निर्धारित समय के अनुसार 23 सितम्बर को बैंक से रुपए उठाएगें तो कब खरीदारी करेंगे और लाभुकों के बीच कब वितरण करेंग।वहीं बैंक केशियर से पूछा गया तो कुछ भी बताने से मना कर दिया। पूछने पर पता चला कि बैंक मैनेजर साहेब किसी काम से फील्ड में थे।

जब मैनेजर से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया की मुझे ऑफिस से देरी से लिस्ट मिला है। मैंने बैंक के क्षमता अनुसार रुपए दे रहा हूँ मेरे पास कैश की कमी है। जिस तरह से रुपए आएंगे देते जाएंगे। अब देखना ये है की सुशासन बाबू के सरकार में हो रहे मनमानी पर हालात कब तक सुधरती है, उधर सेविकाओं में भी आक्रोश बना है।

- Advertisement -