सुपौल : आवास सहायकों ने काली पट्टी कलाई पर बांध काम का किया बहिष्कार।

0
526
- Advertisement -

एन के शुशील

कोसी की आस@छातापुर,सुपौल

- Advertisement -

छातापुर और प्रतापगंज में ग्रामीण आवास कर्मी ने सरकार और विभाग द्वारा काम के बहाने प्रताड़ित कर एक साथी की जीवन लीला समाप्त करने पर मजबूर करने को लेकर काम का बहिष्कार किया। संघ सुपौल के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार मेहता ने कहा है कि अगर सरकार हम लोगों की साथ इस तरह का व्यवहार करती रही तो हम लोग अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड में सरकार और विभागीय पदाधिकारी के दमनातात्मक नीति से तंग आकर एक साथी ने आत्म हत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि पिपराही के ग्रामीण आवास सहायक मंसूर आलम पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा नाहक रूप से दमनात्मक नीति के तहत परेशान किया जा रहा था। इसके तहत ही मंसूर ने आत्महत्या कर ली। उक्त घटना के विरोध में पीड़ित साथी को न्याय दिलाने और दोषी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर संघ आंदोलन करने के लिये एकजुट है। मौके पर परमानंद प्रमिल, संजय पासवान, शांति भूषण, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -