सुपौल : अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से व्यक्ति को घायल किया, अस्पताल में मौत।

0
250
- Advertisement -

सोनू आलम

कोसी की आस@बलुआ बाजार,सुपौल

- Advertisement -

सुपौल जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी गांव वार्ड 15 निवासी 45 वर्षीय रामानंद राम को बुधवार सुबह कुछ अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर, घायल अवस्था में उनके गांव के पास की मटियारी आम बगीचे में मोटरसाइकिल सहित छोड़कर फरार हो गया। घटना बुधवार सुबह लगभग 4 बजे की है। सुबह 4 बजे कुछ मछुआरे जब मछली मारने के लिए जा रहे थे तो रास्ते से गुजरने के दौरान उनकी नजर घायल अवस्था में पड़े रामानंद राम और उनकी बाइक पर पड़ी। जिसके बाद मछुआरों ने उनके परिजनों को सूचित किया।

सूचना मिलने के बाद पहुंचे उनके परिजनों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर बलुआ हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिसके बाद बीरपुर अनुमंडल हॉस्पिटल में डॉक्टर ने घायल को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें विराटनगर रेफर कर दिया। जहाँ कई घंटों तक उक्त घायल का इलाज नेपाल के विराटनगर स्थित गोल्डन अस्पताल में चलने के बाद, फिर वहां के डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बाहर रेफर कर दिया। आखिरकार पीड़ित के परिजनों ने उसे दरभंगा डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के क्रम में बीती रात 2 बजे के उनकी मृत्यु हो गई।

घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों एवं ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं घटना को लेकर लोगों का कहना है कि किसी साजिश के तहत इनकी हत्या की गई है और उन्हें जानबूझकर नजदीक के झाड़ में फेंक दिया गया। दरभंगा डीएमसीएच में इलाज के क्रम में मृत्यु होने के उपरांत पीड़ित के परिजनों ने वहां तत्काल प्राथमिकी दर्ज करवाया और डॉक्टरों के निर्देशानुसार मृतक की पोस्टमार्टम भी की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह जाहिर होता है कि मृतक को पहले किसी धारदार हथियार से बुरी तरीके से वार करके एवं गला मरोड़ कर मारा गया है। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट यह भी बतला रहा है कि मृतक के सर में कई हड्डी फैक्चर है और मृतक का स्पाइनल कोड भी टूटा हुआ है। पूरे घटना को लेकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों में घोर आक्रोश व्याप्त है। इधर, घटना को लेकर बलुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक को तीन पुत्री एवं एक पुत्र है।  आसपास के लोगों का कहना है कि रामानंद राम एक नेक दिल एवं अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे। अपने घर में इकलौते कमाने वाले थे और फर्नीचर व्यवसाय का काम करते थे। इधर घटना को लेकर मृतक की पत्नी शीला देवी ने एवं उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक के शव दोपहर 3 बजे उनके गांव मटियारी पहुंचते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

- Advertisement -