सुपौल : अज्ञात ट्रक ने सायकिल सवार को मारी ठोकर, युवक की मौत।

0
285
- Advertisement -

सोनू आलम

कोसी की आस @बलुआ बाजार,सुपौल

- Advertisement -

सुपौल जिले के ललितग्राम ओपी क्षेत्र के एन.एच 57 डोडरा के समीप एक अज्ञात ट्रक ने सायकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक युवक की पहचान डोरा वार्ड 03 निवासी कुमोद मिश्रा के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शाम लगभग 7:45 में क्वाटर चौक से मधुबनी की तरफ साइकिल से किसी काम से जा रहा था। उसी वक्त मधुबनी गेमन के समीप फॉरबिसगंज की तरफ से आ रही ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। घटना के बाद तुरंत ही घटनास्थल पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगो ने आक्रोशित होकर लाश सड़क एन.एच 57 पर रख कर जाम कर मुवाज़े की मांग करने लगे। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझाती भुझाती रही, लेकिन भीड़ अपने मांग पर अडिग थी।

- Advertisement -