सुपौल : अलग-अलग मामलों में 3 गिरफ्तार।

0
338
- Advertisement -

सोनू आलम
कोसी की आस @बलुआ बाजार,सुपौल

सुपौल जिले के ललितग्राम ओपी क्षेत्र में गुरुवार की बीती रात अलग-अलग जगहों से तीन शराबी सहित दो मवेशी चोर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन शराबी में दो को मौके से छोड़ दिया गया। जानकारी अनुसार गस्ती के दौरान बिना नम्बर के बाइक पर तीन लोग सवार को देख, शक होने पर रोककर जांच के क्रम में तीनों शराब के नशे में पाए जाने का शक हुआ। जिसके बाद तीनों को पुष्टि हेतु जाने के क्रम दो को छोड़ दिया, जबकि चैनपुर वार्ड 5 के निवासी रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी ओर चोरी की घटना में बीती रात मधुबनी पंचायत में दो चोरों को मवेशी चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। उसके दोनों चोर को जमकर पिटाई कर दिया और बाद में पुलिस को सूचना देकर उसे ललितग्राम ओपी के हवाले कर दिया। उक्त दोनों चोर मो जैनुल व मो सिराज मधुबनी वार्ड 6 का निवासी बताया जा रहा है। बहरहाल, तीनो गिरफ्तार आरोपी को सुपौल जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -
- Advertisement -