सुपौल : अनियंत्रित कार नहर में गिरी, सभी यात्री सुरक्षित

0
550
- Advertisement -

सोनू आलम

- Advertisement -

कोसी की आस @ बलुआ बाजार,सुपौल

जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक और दो के बीच मंगलवार की दोपहर तीन बजे एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जानकारी अनुसार बीरपुर से सिमराही रानीपट्टी नहर से बीआर 50 7642 कार जा रही थी, अनियंत्रित होकर भीमपुर एनएच 57 के समीप नहर में पलट कर पानी मे डूब गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कार का शीशा तोड़कर कार में सवार चालक सहित सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी लोगों को मामूली चोटें थी, जिसे सिमराही इलाज के लिए ले जाया गया। ग्रामीणों के सहयोग से कार को लगभग पांच घन्टे के बाद पानी से बाहर निकाला गया। कार में चार व्यक्ति सवार थे, चालक बसंत कुमार, बिमल कुमारी, दीपा कुमारी, छोटी कुमारी।

- Advertisement -