सोनू आलम
जिले के बलुआ बाज़ार थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर रविवार को भीमपुर वार्ड 7 के समीप तेज गति से आ रही स्कार्पियो के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सर्विस सड़क के किनारे खड़ी एक लड़की और महिला को जोरदार टक्कर मार दिया। ठोकर से सर्विस सड़क के किनारे खड़ी दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल महिला 8 माह की गर्भवती बताई जा रही है। इधर, मौका देख भाग रहे स्कार्पियो चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्कार्पियो में चालक सहित दो लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 22 वर्षीय गर्भवती पूजा कुमारी और 18 वर्षीय रिंकू कुमारी घर के सामने सर्विस सड़क के किनारे खड़ी थी। उसी दौरान फारबिसगंज की ओर से आ रही तेज गति के स्कार्पियो बीआर 09 आर 2866 के चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। चालक का गाड़ी से संतुलन बिगड़ जाने से गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए सर्विस रोड पर खड़ी दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया। चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश कर रहा था किन्तु आसपास के ग्रामीणों ने गाड़ी को रोककर चालक को पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने भीमपुर पुलिस को सूचना देकर चालक को उसके हवाले कर दिया। इधर, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर गाड़ी को अपने कब्जे में कर चालक को अपने साथ थाना ले गई।