सोनू आलम
कोसी की आस@ बलुआ बाजार, सुपौल
प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पंचायत अंतर्गत ग्राम देवता परिसर में कैंप लगाकर 13 बीपीएल कार्डधारकों को सरकार की महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना के तहत अंजू गैस एजेंसी की ओर से निशुल्क गैस वितरण किया गया।
इस मौके पर अंजू गैस मधुबनी के संचालन चंदन कुमार ने बताया कि उज्जवला योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत सभी घरेलू महिलाओं को स्वच्छ इंधन और बीमारी से दूर करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा निशुल्क गैस वितरण किया जाना है।
इस योजना को जन-जन तक पहुंचाना ही हम लोगों का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अभी तक गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाया है, उन लोगों को 1 महीने के अंदर गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह योजना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाया जा रहा है। मौके पर रोहन झा, अमित कुमार, रितेश कुमार, राहुल कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।