सुपौल : अपहृत नाबालिक लड़की ढाई महीने बाद बरौनी से बरामद।

0
466
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार

- Advertisement -

कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।

 

मामला सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र से संबंधित है जहाँ ढाई महीने पूर्व अपहरण की गई नाबालिक लड़की को पुलिस ने बरौनी से बरामद किया है। राघोपुर पुलिस ने अपहृत नाबालिक लड़की बरामद कर मेडिकल जाँच हेतु सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है।

मालूम हो कि राघोपुर थाना क्षेत्र में ढाई महीना पूर्व हुये इस अपहरण कांड बाबत अपहरण की गई नबालिक लड़की के परिजन ने राघोपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला भी दर्ज कराया था। परिजनों का आरोप है कि 9 अगस्त को उसकी नबालिक लड़की गांव के ही एक दुकान में सामान खरीदने गई थी, उसी दौरान दो लड़कों ने उसे बेहोश कर बाइक से अपहरण कर लिया था।

हमारे प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान लड़की ने आरोप लगाया है कि है कि उसे पटना में एक कमरे में बंद कर रखा गया था। जब इस बात की भनक आसपास के लोगों और घर वालों को होने लगी तो लड़कों ने अपहरण की गई नबालिक लड़की को ट्रेन पर चढ़ा कर उसके घर वापस भेजना चाहा। इस दौरान उक्त लड़की के साथ ट्रेन में लड़के भी मौजूद थे, लेकिन जब ट्रेन खुलने लगी तो लड़के वहाँ से निकल गए। जब टीटी द्वारा रेल टिकट की जांच की गई तो पता चला कि लड़की अकेली है और उसके पास टिकट भी नहीं है। टीटी ने बरौनी स्टेशन पर लड़की से पूछताछ की। पूछताछ के बाद टीटी ने बरौनी पुलिस को सूचित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। लड़की से और जानकारी प्राप्त कर लड़की को राघोपुर (सुपौल) पुलिस को सौप दिया गया।

इधर परिजनों का आरोप है कि इस मामले में अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ा भी था, लेकिन किसी कारणवश उसे छोड़ दिया। मामले की गंभीरता और लड़की के बयान को देखते आरोपी दोनों लड़कों की गिरफ्तारी होनी चाहिए और उनके खिलाफ कानून सम्मत कदम उठाया जाना चाहिए।

आरोप यह भी लगाया गया है कि अपहृत लड़की से रेप भी किया गया है लेकिन इस मामले पर पुलिस उदासीनता बरत रही है। जबकि पीड़िता ने खुद इस बात को पुलिस के सामने कई बार दुहराया है, बाबजूद अनसुनी की जा रही है, खैर जो भी हो इस बात का खुलासा पुलिस के अनुसंधान के बाद ही सामने आ पायेगा फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

 

- Advertisement -