सोनू आलम /बलराम कुमार, त्रिवेणीगंज (सुपौल)
बिहार के सुपौल में अपराधी हुए बेखौफ, पल्सर बाईक सवार तीन बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर कुरियर कर्मी से 4 लाख 80 हजार रुपए लूट लिया। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया पुल के समीप की है, जहाँ पहले से ही घात लगाए बाईक सवार तीन अपराधियों ने कोरियर कर्मी से 4 लाख 80 हजार रुपए लूट लिया। कुरियर कर्मी हरदी से लोगों द्वारा दिये गए रु लेकर सुपौल लौट रहा था, उसी दौरान कटैया पुल के समीप तीन बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर, कुरियर कर्मी से रुपए से भड़ा बैग लूट लिया। जिसमें रुपए के आलावे ऑफिशियल कागजात भी थे। पीड़ित ने पिपरा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर घटना की सूचना पुलिस कर्मी को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SDPO विद्यासागर पहुंचकर जांच में जुट गए। साथ ही नजदीकी 4 थानों को अलर्ट के आदेश जारी कर दिए।