सुपौल-अररिया-गलगलिया रेल लाइन के लिए अधिग्रहित भूमि संबंधी आपत्तियों पर सुनवाई।

0
462
- Advertisement -

अक्षय कुमार
कोसी की आस@सुपौल।

जिले के पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत स्थित सरकार भवन में सुपौल-अररिया-गलगलिया रेल लाइन के लिए अधिग्रहित भूमि संबंधी आपत्ति के निबटारे हेतु कटैया माहे पंचायत के भू स्वामियों के साथ आपत्तियों पर सुनवाई शनिवार को कैंप लगाकर की गई। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार के पास पंचायत के भू-स्वामियों ने कई मामले को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसी आपत्तियों के निराकरण को लेकर शनिवार को पंचायत भवन में कैंप लगाकर आपत्ती कर्ताओं के आपत्तियों पर सुनवाई की गई।

- Advertisement -

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार ने कहा कि कटैया माहे पंचायतो के रैयतो द्वारा दिए गए आपत्ति के विरुद्ध कुल 11 मामले का निष्पादन किया गया। सुनवाई के दौरान मुआवजा भुगतान के लिए 3 आवेदन प्राप्त हुआ। जिन स्वामियों की आपत्तियों की सुनवाई आज नहीं हो सकी, उनके लिए दोबारा समय दिया जाएगा। इस मौके पर अंचल अधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, प्रधान सहायक जिला भू-अर्जन राजीव रंजन, राजस्व कर्मचारी मो इसलाम, मुखिया पति नवीन कुमार , किसान परमेश्वरी मंडल, रमेश कुमार, अमरेश कुमार, अशोक कुमार, शिवनंदन मंडल सैकड़ों की संख्या में भू-स्वामी मौजूद थे।

- Advertisement -