अक्षय कुमार
कोसी की आस@सुपौल।
जिले के मरौना दक्षिण पंचायत के गोठ गांव वार्ड 07 मध्य विद्यालय से पूरब एक बगीचे में शुक्रवार की अहले सुबह एक महिला की अर्धनग्न अवस्था में तिलई के पेड़ पर फंदे से लटकी हुई लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के मरौना दक्षिण पंचायत के गोठ गांव से गनोड़ा कोनी जाने वाली सड़क के बगल में शुक्रवार की सुबह अर्धनग्न अवस्था महिला की लाश मिलने से अगल बगल के गांव में जितनी मुंह उतनी बातें चल रही है।
पेड़ से लटकी लाश की खबर सुनते ही देखते-देखते लोगो की भीड़ लग गई तथा ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना मरौना थाना पुलिस को दी गई। घटना बावत सुचना मिलते ही मरौना थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर छानबीन करते हुए सबसे पहले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेजा।
लाश की पहचान थाना क्षेत्र की खुशियाली गांव निवासी रमेश यादव के लगभग 40 वर्षीय पत्नी चन्द्रिका देवी उर्फ़ शारदा देवी के रूप में की गई। लाश की हालत देखकर लोगों में चर्चा है कि मृतक के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है फिर लाश को पेड़ से लटका दिया गया। घटना स्थल से 100 मीटर दुरी पर धान लगी फसल को कुचला देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले मृत्तिका के साथ वहीं दुष्कर्म कर फिर हत्या कर शव को तिलई के पेड़ से लटकाया गया है। स्थानीय लोगो के अनुसार मृतक संध्या के समय अपने मोबाईल से किसी से बात करते हुए घर निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी, जिसका अगल-बगल के लोगों को जानकारी नहीं थी। उससे पहले मृतक अपने खेत से घास लेकर अपने घर गई। अपने दरवाजे पर घास रखने के बाद किसी का फोन आया अपने घर में ताला लगाकर मोबाईल फोन पर बात करते हए घर से निकल गई। वैसे मृतिका का मोबाईल नबंर पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है।
ग्रामीण जब शुक्रवार की सुबह दातुन तोड़ने बगीचा के तरफ गए तो पेड़ से लटकी हुई लाश देखकर भागे। ग्रामीणों के अनुसार मृत्तका का पति पटना में किसी प्राइवेट फर्म में काम करता है और अपने बच्चों को भी वहीं रखकर पढ़ाता है। पूछने पर थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल ने बताया कि प्रत्येक बिंदु पर गहन जाँच की जा रही है। दोषियों किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।