सुपौल:अतिक्रमणकारियों के खिलाफ़ प्रशासन का चला बुलडोजर।

0
199
- Advertisement -

 

- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में NH 106 की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण खाली कराने को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रही है। पिपरा CO, के द्वारा इस मामले में सख्त रुख अपनाया गया है। जिसमें पुलिस बल के साथ JCB, मशीन से जबरन अतिक्रमण को खाली करवाया गया। बताया जा रहा है की पूर्व में ही 18,सितम्बर को CO, द्वारा पिपरा बाजार के 69 लोगों को नोटिस भेजकर NH 106 की सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को खाली करें, लेकिन लोगों ने ऐसा नहीं किया।


नोटिस में साफ तौर पर बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत 22 सितम्बर तक अतिक्रमण खाली करने का नोटिस दिया गया था। बावजूद कुछ लोगों ने अतिक्रमण खाली नहीं किया जिसके बाद आज JCB, मशीन से सड़क किनारे अतिक्रमण को खाली कराया गया। हलाँकि प्रशासन के विरुद्ध कुछ लोगों का आरोप है की उन्हें नोटिस नहीं मिली ना ही कोई सूचना मिली है। जबरन JCB, मशीन लगाकर तोड़े जाने से उन्हें भारी क्षति भी हुआ है।अब तो जाँच का विषय बनता है नोटिस भेजा गया या नहीं।

- Advertisement -