सुपौल : “बाबा नाम केवलम” से गुंजा योगियाचाही गांव, आनंदमार्ग सेवादल के द्वारा कम्बल का वितरण।

0
451
- Advertisement -

सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल।

जिले के कुशहा पंचायत के योगियाचाही गांव में
आनंदमार्ग प्रचारक संघ के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय बाबा नाम केवलम कीर्तन का समापन रविवार को हुआ। समापन के मौके पर सैकड़ो गरीबो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीयजदयू विधायक वीणा भारती मौजूद थी। कीर्तन समापन के मौके पर तत्व सभा का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

सेवा धर्म मिशन के केंद्रीय सचिव आचार्य सवितानंद अवधूत ने कहा कि जब भक्त परम पुरुष को उनके नाम से अत्यंत भक्ति आन्तरिक आहूति से बुलाता है तो वे उनकी पुकार को अवश्य सुनते हैं। बाबा नाम केवलम कीर्तन से भक्त यथाशीघ्र अभिभूत हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि परम पुरुष का नाम हमने बाबा दिया और बाबा नाम केवलम एक सशक्त नाम मंत्र है, जिसका अधिक-से-अधिक कीर्तन करने से भवसागर के बंधन क्षीण होंगे। व्यक्ति भवसागर के बंधन से मुक्त हो जाता है।

धर्मप्रचार के केंद्रीय सचिव आचार्य सत्यश्रेयानंद अवधूत ने कहा कि कीर्तन करने से धर्म की स्थापना का वातावरण तैयार होता है और परमात्मा के प्रति समर्पण जागता है। आनंदमार्ग सेवादल के केंद्रीय सचिव ने कहा कि आनंदमार्ग का उद्देश्य समाज मे आध्यात्मिक प्रजातंत्र स्थापित करना है अर्थात धर्म का समाजीकरण करना, धर्म के पथ पर सभी को चलने के लिए परिवेश के निर्माण करना।
उन्होंने कहा कि मानव की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। वहीं 24 घंटे के बाबा नाम केवलम कीर्तन में सुबह से ही बच्चे बूढ़े नौजवान बाबा नाम केवलम सिद्धि पाठ मे लीन देखे गए।


कार्यक्रम में आचार्य गोविंदानंद अवधूत, आचार्य ब्रजदत्तानंद अवधूत , आचार्य चंद्राश्वरानंद अवधूत आनंद लीना आचार्य, आनंद समता आचार्य सहित जदयू युवा के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य मो समीम , गंगा यादव डॉ इंद्रभूषन ने भाग लिया। जयप्रकाश, ज्योतिप्रकाश, आनंद, प्रभाष, राजेश कुमार आदि लोगो की अहम भूमिका रहीं।

- Advertisement -