सुपौल : अवैध बालू खनन माफिया की खुली पोल, बालू से लदा ट्रेक्टर पुलिस के कब्जे में।

0
244
- Advertisement -

सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल

जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के लक्ष्मनियाँ में जिला मुख्यालय से आए बालू खनन अधिकारी ने लक्ष्मनियाँ नदी के समीप बालू से लदे ट्रेक्टर को अपने कब्जे में लेकर त्रिवेणीगंज थाना को सुपुर्द कर दिया।

- Advertisement -

बालू खनन अधिकारी ने बताया कि बालू खनन माफिया के द्वारा अवैध बालू खनन किया जा रहा था। वहीं ट्रेक्टर मालिक ने बताया कि हम अपने खेत से बालू निकाल कर ला रहे थे और बालू खनन अधिकारी के द्वारा 14 हजार रुपए का चालान काट दिया गया है। साथ ही एफआईआर भी दर्ज करने की बात कही है। अब जाँच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर क्या सही है? और क्या गलत?

- Advertisement -