नीरज कुमार
कोसी की आस @ सुपौल
सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के लालगंज पंचायत के पंचायत भवन (मझौआ) के प्रांगण में आज दिनांक 24/08/2019 को लालगंज पंचायत के मुखिया श्रीमती पन्ना देवी के द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया।
लालगंज पंचायत के मुखिया के आलावे सभी वार्ड के वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, कृषि सलाहकार, प्रधानमंत्री आवास सहायक, विकास मित्र और रोजगार सेवक सभी की उपस्थिति में भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजना जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, साफ-सफाई, शौचालय निर्माण आदि के संबंध में आमसभा में समीक्षा की गई। सभा में आमजनमानस के विचार को भी सुनते हुये और लंबित कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा आमजनमानस के सुझाव को ध्यान में रखते हुये कार्य करने का निर्णय लिया गया।
आमसभा के सफल आयोजन में लालगंज पंचायत के मुखिया श्रीमती पन्ना देवी के पति श्री हरदेव प्रसाद यादव और नीरज कुमार काफी सक्रिय रहे।