सुपौल : पुलिस कार्यशैली के विरोध में भारत-नेपाल सीमावर्ती भीमनगर पंचायत के ग्रामीणों ने NH 106 पर किया चक्का जाम।

0
482
- Advertisement -

सोनू आलम / सुपौल:

बिहार के सुपौल जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती भीमनगर पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सेकड़ो ग्रामीणों ने सीमावर्ती भीमनगर ओपी प्रभारी अमित कुमार के कार्यशैली के विरोध में प्रदर्शन और ओपी प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर मुख्य सड़क NH 106 को भीमनगर चौक पर सुबह 8 बजे से ही जाम कर दिया है।

- Advertisement -

बताते चलें कि भारत-नेपाल खुली सीमा होने के कारण इस इलाके में शराब कारोबार और सीमावर्ती इलाके में नशीली दवाइयों का कारोबार चरम पर है, जिसकी शिकायत लगातर ओपी प्रभारी से स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण करते रहे हैं। इस सभी बुरे कारोबार का बुरा असर पंचायत के छोटे-छोटे बच्चों सहित यहाँ के समाज पर पड़ता देख ग्रामीणों ने सीमावर्ती भीमनगर बाजार बंद कर, सड़क को जाम कर बिरोध प्रदर्शन करते ओपी प्रभारी को ओपी से हटाने की मांग कर रहे है। घण्टो से भीमनगर चौक पर सड़क पर टायर में आग लगा, पुलिस के खिलाफ नारेवाजी की जा रही हैं। भीमनगर मुख्य चौक जाम होने के कारण, नेपाल, अररिया, सहरसा, दरभंगा जाने वाली सभी वाहन घण्टों से इस जाम में फंसे है जबकि जाम को हटाने के लिए अभी तक पुलिस प्रशासन नही पहुँची है।

- Advertisement -