सुपौल : भीमपुर में महिला के साथ मारपीट

0
650
- Advertisement -

सोनू आलम

जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के बेलागंज में खेत में धान रोपने को लेकर एक महिला के साथ जबरन मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने थाने में इस बाबत लिखित आवेदन देकर तीन लोगों को आरोपी बनाया है। मामला 15 जुलाई दिन के करीब 1 बजे की है। पीड़िता सुरजा देवी ने आवेदन में बताया है कि तीनो आरोपी 36 वर्षीय राजीव साह, 34 वर्षीय जयप्रकाश साह और 60 वर्षीय शोभाचन्द्र साह ने मिलकर तीन से चार बदमाशों के साथ लाठी, फरसा लेकर पंद्रह-बीस मजदूरों के साथ जबरन मेरे खेत में पहुंचकर धान रोपने लगे।

- Advertisement -

इसकी सूचना मिलने पर अपने देवर बैजनाथ साह के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर रोकने की कोशिश किया तो उक्त नामजद आरोपी मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे। इसी क्रम में शोभाचन्द्र साह ने मेरे ऊपर जान से मारने के नियत से लाठी से जोरदार प्रहार कर दिया। उक्त हमले से बचाव के दौरान मेरा हाथ टूट गया। मारते देख मेरे देवर बीच-बचाव में आये तो उनके साथ भी मारपीट किया। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान जयप्रकाश साह और राजीव साह ने मेरे साथ अश्लील हरकत भी किया। वहीं शोर होने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने मेरा जान बचाया। आरोप है कि घटना के दौरान आरोपियों ने पीड़िता के गले से डेढ़ भरी सोने की चैन और सात हजार का मोबाइल भी छीन लिया। पीड़िता ने इलाज के बाद थाने में आवेदन देकर आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि उक्त मारपीट को लेकर पीड़िता की तरफ से आवेदन मिला है, जिसकी छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -