सुपौल: भीमपुर थाना अध्यक्ष ने बस वालों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0
771
- Advertisement -

 

जिले के भीमपुर थाना में थानाध्यक्ष ने बस किरानियों की एक बैठक की, जिसमें उन्होंने भीमपुर एनएच 57 समेत एसएच 91 पर थाना के समीप जहाँ-तहाँ बस को लगाने के कार्य को बंद करने की बात कही। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने कहा कि एनएच पर कहीं भी बस लगाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

- Advertisement -

इस बाबत उन्होंने सभी किरानी को एक चिन्हित जगह पर वाहन लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चालकों की थोड़ी सी चूक से बड़ी घटना हो जाती है। इसलिए सभी किरानी अपने निगरानी में चलने वाली बसों के चालक को निर्धारित जगह पर वाहन लगाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने वेबजह वाहन के हॉर्न को लगातार नहीं बजाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बस के सुविधा को देखने के साथ ही सभी किरानी की जिम्मेवारी यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखने का दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि सभी किरानी को जागरूक रहना है, किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी दुर्घटना की जानकारी पुलिस को देते रहने की बात कही। मौके पर शंकर कुमार, प्रदीप कुमार, बेदो कुमार, संजय कुमार, राम सुंदर प्रसाद, उमेश कुमार, सोनू कुमार, प्रकाश कुमार और अजय कुमार आदि मौजूद थे।

- Advertisement -