सोनू आलम
कोसी की आस@बलुआ बाजार,सुपौल
जिले के बलुआ बाजार में करोड़ो की लागत से बने थाना भवन कुछ ही दिनों में जर्जर होने लगी है। वहीं निर्माण के बाद हल्की बारिश ने ही निर्माणकर्ता और संवेदक के द्वारा भवन निर्माण में अनियमितता की पोल खोल दिया है। आलम यह है कि भवन में जगह-जगह पानी का रिसाव और प्लास्टर का उखड़ना शुरू हो गया है। बतादें कि 2 करोड़ 76 लाख की लागत से एस.के इंटरप्राइजेज के द्वारा वर्ष 2016 में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा भवन का निर्माण कार्य शुरू करने के बाद 2018 में निर्माण कार्य पूरा किया गया।
बलुआ थानाध्यक्ष संतोष निराला ने बताया कि 7 जून 2019 को विभाग को हैंडओवर होने के बाद पुराने थाने को नए भवन में शिफ्ट किया गया, लेकिन पहली बारिश शुरू होते ही भवन के कई हिस्सों एवं कमरो से पानी का रिसाव शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि बारिश होने पर छत से पानी टपकने लगता है। कमरो के दीवार पानी रिसाव होने के वजह से जगह-जगह से प्लास्टर एवं रंग पेंट का झड़ना शुरू हो गया है। वहीं गार्ड रूम में रह रहे सिपाही मनोज कुमार, धीरेंद्र कुमार, हवलदार राजेन्द्र राम ने बताया कि बारिश होने पर छत से पानी टपकता है। जगह-जगह से फर्श पर लगे टाइल्स उखड़ने लगा है। उन्होंने बताया कि बाथरुम में लगे वाटर सप्लाई पाइपलाइन से भी पानी का रिसाव होता है। बाथरूम में टूटे हुए टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है। जिससे जगह-जगह बाथरूम का टाइल्स भी उखड़ने लगा है।
इधर, शिकायत की सूचना मिलने पर कंपनी की ओर से भवन को रिपेयर करने आये ठिकेदार अनिल कुमार ने कहा कि पानी का रिसाव को मरम्मत किया जाएगा। वहीं इस संदर्भ में संवेदक संजीव अग्रवाल ने बताया कि सिविल इंजीनियर के कुछ गलती के कारण पानी का रिसाव हो रहा है। जिसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट के नियमानुसार तीन साल तक मेंटेनेंस करने का प्रावधान है। जिसके तहत भवन का मरम्मती का कार्य किया जा रहा है।