सोनू/अक्षय
कोसी की आस@सुपौल
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत महेशुवा पंचायत के गजहर वार्ड नं0 5 में शाम के समय तक, जब गरीब मजदूर अपने काम पर थे और घर पर सिर्फ बूढ़ी महिला थी। बूढ़ी महिला ने बताया कि अचानक बिजली के चिंगारी से घर में आग लग गई।
देखते देखते गुंजन पंडित, गोहल पंडित, प्रमोद पंडित, छोटेलाल पंडित समेत 4 गरीबों का आशियाना जला डाला।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन सेवा पहुँच कर आग पर काबू पाया। पीड़ितों का कहना है कि बिजली की चिंगारी ने हम गरीबों का आशियाना को जला डाला।
आग लगने की वजह से घर के सभी सामान गहने जेवर, कपड़ा, रुपया, आनाज, जल कर राख हो गया। पीड़ितों का कहना था कि हम सभी गरीबों का लाखों का नुकसान हो गया है। हमलोग गरीब परिवार निसहाय हो चुके हैं। अब देखना है कि सरकार द्वारा इन पीड़ितों को कब तक और कितना अनुदान मिल पाता है।