सुपौल : बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी अनहोनी की आशंका

0
346
- Advertisement -

सोनू आलम

बलुआ प्रखंड क्षेत्र के बलुआ स्थित वार्ड 8 में आये दिन बिजली पोल झुकने से हमेशा अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। फिर भी बिजली विभाग अनेदखी कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बलुआ से एनएच 57 को जोड़ने वाली मुख्य पथ के वार्ड नंबर 08 में खोका मिश्र के घर के सामने से गुजरने वाली पोल काफी दिनों से जमीन की सतह से लगभग दो-तीन फीट की ऊँचाई पर अटका हुआ है, साथ ही 230 भोल्ट एलटी तार पोखर के पानी में गिरा हुआ है, जिसे विभाग की ओर से अबतक सही करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

- Advertisement -

ग्रामीणों की माने तो पानी में बिजली की तार गिरने से पानी में भी करेंट आ जाता है, जिस कारण कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है। ग्रामीण अजय मिश्र, रूपक कुमार ठाकुर, मनोज मिश्र, रमन मिश्रा, सुमन मिश्र, हरीश चंद्र मिश्र, गौरव मिश्र, मंचन मिश्र, सिंटू झा, वार्ड सदस्य सुभाष झा, अनिल मिश्र ,अनिल ठाकुर, सोनू मिश्र, सुशांत ठाकुर आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता जावेद अख्तर से भी बात की गई है, लेकिन अभी तक गिरे पोल और तार को सही करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर बिजली विभाग की ओर से शीघ्र ही इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया तो हमलोग बिजली विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे।

- Advertisement -