सोनू आलम/बलुआ बाजार/सुपौल
थाना क्षेत्र में बीती रविवार की रात बलुआ पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चोर बिशनपुर घनश्याम निवासी देबू दास के पुत्र बसंत कुमार दास है। बाइक चोरी को लेकर कुछ माह पहले उपेंद्र मुखिया ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उक्त गिरफ्तार युवक को आरोपी ठहराया था। हालांकि इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा समाजिक स्तर पर सुलह करने की भी कोशिश की गई। लेकिन आरोपी अपना जुर्म कबूल करने से मना कर दिया था।
इधर, गाड़ी मालिक उपेंद्र मुखिया ने दिए आवेदन में बताया कि गत 9 जनवरी को उक्त आरोपी से 59 हजार में बाइक बीआर-50-4547 खरीदी थी। जिसमें पीड़ित के पास न्यायलय से प्राप्त शपथ पत्र भी मौजूद है। वहीं पीड़ित का कहना है कि 26 अप्रैल की शाम गांव के ही महरगी मुखिया के घर बाइक से भोज में शामिल होने गए थे। वहीं भोज में शामिल होने के बाद जब वापस आकर बाइक के पास गया, तो बाइक गायब पाया। आसपास के लोगों से पता किया तो लोगों ने बताया कि बाइक बसंत कुमार दास को ले जाते देखा। इस बात को लेकर पीड़ित व ग्रामीणों ने उक्त आरोपी के घर तलाश करने गए तो उसके परिजनों ने लाठी डांटा लेकर मारपीट करने पर उतारू हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में लीखित आवेदन देकर कानूनी करवाई करने की गुहार लगाया है। इस बाबत बलुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पीड़ित ने उक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसके बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।