सुपौल: पिपरा थाना स्थित निर्मली पंचायत में हुई बाइक की हुई।

0
430
- Advertisement -

अक्षय कुमार,

कोसी की आस@पिपरा,सुपौल

- Advertisement -

पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित हटबरिया गांव से चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। घटना हटवरिया वार्ड नंबर 11 निवासी दीपक कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी का अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

आवेदन में उन्होंने कहा है कि दिनांक 21/ 8 /2019 7:00 बजे शाम में अपने ससुराल से अपने ससुर का हौंडा शाइन कंपनी का गाड़ी जिसका नंबर बीआर 11- पी 6500 है, उसी गाड़ी से हम अपने घर हटबरिया आए।  गाड़ी का हैंडल लॉक करके अपने घर के आगे बना पोर्टिको में गाड़ी लगाकर रात में सो गए।

सुबह होने पर देखे की मेरा गाड़ी पोर्टिको  में नहीं है। तब इसका काफी खोजबीन की गई लेकिन इसका कोई अता पता नहीं चला। मोटरसाइकिल मेरे ससुर रविंद्र प्रसाद सिंह ग्राम बनमनखी जिला पूर्णिया के नाम से है।

- Advertisement -