सुपौल: कार ट्रक की आमने सामने की टक्कर में दो की मौत।

0
547
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।

घटना सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंण्डलीय क्षेत्र के भूड़ा वार्ड नं0 10 NH 327 ई की है। मृत व्यक्ति डॉ0 एनयतुला हटिया गाछी सुपौल का रहनेवाला है । जो कि पेशे से दांत के डॉक्टर है वहीं दूसरा मो0 नईमुद्दीन चांसिपट्टी सुपौल का रहनेवाला जो पैसे से कॉमपाउंडर है।

- Advertisement -

दोनों सुपौल से त्रिवेणीगंज अपने क्लिनिक पर जा रहे थे। ट्रक में HP, गैस लदा था जो पिपरा की और जा रही थी। पुलिस के द्वारा शव को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंण्डलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी। मामला त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की है।

- Advertisement -