बलराम कुमार और सोनू आलम त्रिवेणीगंज (सुपौल):
त्रिवेणीगंज में राजद एवं आईसा के कार्यकर्ताओं में मुजफ्फरपुर में चमकी बीमारी से हो रहे बच्चों की मौत पर गुस्सा फूट पड़ा। त्रिवेणीगंज राजद के अध्यक्ष विवेक राज चौधरी, आईसा के अध्यक्ष, संतोष कुमार एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर त्रिवेणीगंज ब्लॉक चौक से प्रतिरोध मार्च निकालकर बाजार होते हुए पुरानी स्टेट बैंक समीप शहीद चौक पर समाप्त कर स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार से बर्खास्तगी की मांग करते हुए पुतला फूंका।
सरकार के मंत्रियों की लापरवाही के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन, अश्वनी चौबे, एवं मंगल पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। बेहतर ईलाज के लिए मुख्यमंत्री अपने देख-रेख में युद्ध स्तर पर आपात चिकित्सा का व्यवस्था अविलम्ब करे, की मांग की गई। साथ ही अबतक जिस किसी बच्चे की मौत हुई है, उसके परिवार वालों को कम-से -कम 10 लाख का मुआवजा सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग करते हुये सभी अनुमंडल एवं जिला के अस्पतालों में आपातकालीन ईलाज की व्यवस्था की जाए। उक्त विरोध प्रदर्शन में जय नारायण यादव, डॉ0 अमित कुमार, नीतीश यादव, मनीष कुमार, राहुल राज, अभय, विक्रम, आफताब, नंदन, चन्द्रकिशोर, रंजीत, सुनील, रौशन, रितेश, सुनील, सनोज, चंचल, अमित, मोहित, मंजेश, दीपक, निरंजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।