सुपौल : चार घंटे बाद DSP एवं SDO के आश्वासन के बाद NH327E पर हटा जाम।

0
749
- Advertisement -

सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस @ त्रिवेणीगंज, सुपौल।

- Advertisement -

सुपौल जिले के पिपरा अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के पीएचसी पिपरा से संबंधित है, परिजनो का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। दरअसल दीना पट्टी गांव कि एक महिला को पिपरा पीएचसी में परिवार नियोजन के लिए कल भर्ती कराया गया ओपेरेशन के बाद महिला की तबियत बिगड़ गयी, जिसके बाद देर रात डॉक्टर ने उसे सुपौल रेफर कर दिया लेकिन सुपौल जाने के क्रम में महिला कि रास्ते में ही मौत हो गयी जिसको लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर हँगामा किया।आक्रोशित लोगों ने पिपरा बाजार में सुभाष चौक को करीब चार घंटे तक जाम कर डॉक्टर के विरुद्ध कारवाई और मृतक के परिजन को मुआवजे कि मांग कर रहे थे।

मौके पर पहुंचे सदर SDO कयूम अंसारी एवं DSP विद्यासागर के समुचित आश्वासन के बाद मृतिका के परिजन को जाम समाप्त करने के लिए मनाया जा सका।

- Advertisement -