सोनू आलम
जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र में बीते पाँच दिनों से लगातार भारी बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव और कीचड़ होने से घर से निकलना मुश्किल हो गया है, तो कहीं सड़क सम्पर्क टूट जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है। ताजा मामला लक्ष्मीनियाँ पंचायत वार्ड 10 का है। जहां सड़क सम्पर्क टूट जाने से लोग अपने घर से निकल नहीं पा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर पंचवर्षीय योजना में सड़क मरम्मती की बात की जाती है, लेकिन मिट्टी कार्य करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।
आलम यह है कि हर बारिश के मौसम में सड़क की स्थिति जस-की-तस बनी रहती है। ज्ञात हो कि इस इलाके में लोगों के आवाजाही करने के लिए यह एक मात्र सड़क मार्ग है, जो कृष्णानंद ठाकुर के घर से होते हुए कालिकापुर सीमा को जोड़ती है। जिसकी लंबाई लगभग पांच सौ मीटर है। ग्रामीणों की माने तो हर वर्ष इस मार्ग पर योजना के तहत मिट्टी भराई का कार्य होता है, लेकिन बारिश आते-आते ध्वस्त हो जाता है। जिसके टूटने से लगभग तीन सौ लोग प्रभावित हैं। लोगों को ये डर सता रहा है कि अगर जल्द इस मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो और भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। साथ ही लगातार बारिश होती रही तो घर से निकलना तो दूर, घर मे पानी घुसने का भी डर सता रहा है। वहीं सड़क संपर्क टूटने से पांच दिनों से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह से ठप है। छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
- क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों में दुर्गानंद ठाकुर, कृष्णानंद ठाकुर, बबलू ठाकुर, पप्पू ठाकुर, प्रवीण कुमार, राजू ठाकुर, मनीष ठाकुर, गिरीश ठाकुर, परमानंद ठाकुर आदि लीगों ने बताया कि वर्षों से सड़क के लिए तरस रहे हैं लेकिन आजादी के बाद से आजतक यहाँ के वासियों को सड़क नशीब नहीं हो सकी है। एक पगडंडी के सहारे लोग अपना आवाजाही करते हैं। जनकी पंचायत स्तर से सड़क में मिट्टी भराई का कार्य भी किया गया, लेकिन बारिश में वो भी ध्वस्त हो गया। लोगों ने कहा कि इसके लिए कई बार क्षेत्रीय विधायक व पंचायत प्रतिनिधि को भी अवगत कराया गया, लेकिन किसी के द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं हुआ। इस सन्दर्भ में वार्ड सदस्य राजीव झा से पुछने पर उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर से कई बार मिट्टी भराई का काम किया गया। लेकिन लगातार बारिश की वजह से मिट्टी के बह जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। बारिश के बाद उसे दुरुस्त कर दिया जाएगा।