सुपौल : चौघारा चौक पर स्वतंत्रता सेनानी मधुकर कामैत की लगेगी आदमकद प्रतिमा।

0
171
- Advertisement -

अक्षय कुमार
कोसी की आस@सुपौल

स्वतंत्रता सेनानी मधुकर कामैत के जयंती के अवसर पर लोरिक विचार मंच के द्वारा रविवार को सुपौल प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन चौघारा में देश और देशभक्ति विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें दर्जनों बुद्धिजीवी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और युवाओं ने भाग लिया।

- Advertisement -

परिचर्चा में सर्वसम्मति से चौघारा चौक पर स्वतंत्रता सेनानी मधुकर कामैत की आदमकद प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया।

- Advertisement -