सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।
जलनिकासी नहीं होने से बाजार वासी नाराज।सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में जलजमाव के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने सड़क जाम कर हंगामा और प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप था कि एक कम्पनी द्वारा कराए गये आधे अधूरे नाला निर्माण कार्य के कारण बाजार से पानी का समुचित निकासी नहीं हो रहा है। जिससे बाजार में जलजमाव हो रही है।थोड़ी सी वारिस होने से बाढ़ जैसा मंजर बना रहता है।
इसी बात को लेकर मुख्य सड़क SH,91को घंटो जाम कर आक्रोश का इजहार किया। आक्रोशित लोंगो क़ा कहना था कि गैमन इंडिया कम्पनी ने बाजार में सड़क किनारे आधे अधूरे तरीके से नाला निर्माण का काम किया है। जिसमें नाला के पानी क़ी निकासी नहीं क़ी गई है।जिससे थोड़ी सी वारिस में भी सड़कों क़ा पानी नाले में भरकर सड़कों पर फैल जाता है।
कुछ लोंगो ने बताया कि पानी सड़क किनारे दुकान सहित लोंगो के घर में जा रहा है। जिससे काफी बदबू आती है। पानी का जमावड़ा लगने से डेंगू मच्छर एवं कीटाणु फैलने तथा बीमारी फैलने का डर बना रहता है।
हालाकि जाम क़ी सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राघव शरण ने जब जाम हटाने क़ी पहल क़ी तो लोग आक्रोशित होकर इसके निदान क़ी मांग के लिये प्रशासन को बुलाने क़ी मांग क़ी।जिसके बाद जाम स्थल पर पहुंचे सीओ सुमित सिंह ने स्थानीय दुकानदार सहित लोंगो बैठाकर निदान करने क़ी पहल क़ी तो व्यवसाई संघ के अध्यक्ष केशव कुमार, फेकनारायण मंडल ,गौरी भगत , रवि साह, सहित अन्य लोंगो ने प्रशासन से जलजमाव क़ी समस्या को देखते हुये दुर्गा पूजा से पहले पहल करने की बात कही। साथ ही कहा कि समस्या के निदान नहीं होने पर प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जाऐगा।