सोनू आलम@कोशी की आस,बलुआ बाजार,सुपौल
सुपौल: छातापुर, लगातार दो रोज से हो रही मुसलाधार वारिष से छातापुर प्रखंड अन्तर्गत लक्ष्मीनिया पंचायत के ललित ग्राम वार्ड नंबर 13 में बरसात के पानी से गांव के बीचोबीच जलजमाव होने से ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। ग्रामिणों की माने तो सुबे के मुखिया नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में गली- नाली योजना के तहत नाली निर्माण नहीं होने की वजह से यहाँ के लोगों को आज यह परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामिणों में नराजगी इस बात को लेकर है कि अगर आज लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर 13 में नाली का निर्माण किया होता तो आज यहाँ के ग्रामीणों को घर से पंम्प सेट सेट के द्वारा पानी निकालने की नौवत नहीं आती। ग्रामिणों ने बताया कि ललित ग्राम रेलवे स्टेशन पर मिट्टी भराई कार्य होने के कारण पानी का निकाश पुरी तरह बंन्द हो चुका है। वहीं मिट्टी भराई कार्य होने से अगल -बगल मे बड़ा गड्ढा बन जाने से जानमाल का क्षति होने की संम्भावना बनी हुई है।