सोनू आलम बलराम कुमार, कोशी की आस@त्रिवेणीगंज सुपौल।
सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में भीड़ तंत्र का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां सरेआम सैकड़ों लोगों के सामने एक प्रेमी युगल को प्रेम करने की सजा लोगों ने दी है।
हालंकि इस दौरान किसी ने इसका चोरी छिपे वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो छातापूर थाना क्षेत्र की है। जहां ये घटना घटी है। वायरल बीडियो में जोड़े प्रेमी युगल को कानून को ताख पर रखकर बिजली के खंभे में हांथ पैर बांधकर सरेआम पिटाई कर रहा है। यहां तक की इस दौरान लोगों ने प्रेमिका की भी जमकर पिटायी की है और दर्जनों की भीड़ तमाशाबिन बना देख रहे हैं।
वहीं त्रिवेणीगंज DSP, गणपती ठाकुर, ने बताया की वायरल वीडियो के घटना की जानकारी मिलने के बाद त्वारित करवाई कर छातापुर प्रभारी को बोला गया कि घटना का जायजा लेकर तुरन्त जानकारी दे।
प्रभारी के जानकारी अनुसार घटना एक सप्ताह पहले की है।जोड़े प्रेमी युगल को ग्रामीणों द्वारा शादी करा दी गई है। वहीं ठाकुर ने ये भी बताया की पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है। दोषी के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।