एन के शुशील
कोशी की आस@छातापुर, सुपौल
छातापुर के कबीर कृपा नाथ प्लस टू स्कूल हरिहरपुर में शुक्रवार को स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारम्भ किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ फीता काटकर मुखिया सरयुग प्रसाद मंडल ने किया। जबकि द्वीप प्रज्वलित सामूहिक रूप से स्कूल के प्रभारी एच एम सत्य नारायण मंडल, मुखिया सरयुग प्रसाद, कोशी कान्वेंट के प्रिंसिपल शंभु प्रसाद साह ने किया। स्मार्ट क्लास के शुभारंभ के मौके पर स्कूली बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुये मुखिया श्री मंडल ने कहा कि सरकार देश और बच्चों के सर्वांगीण विकाश को लेकर सक्रिय है। इसको लेकर स्कूलों में स्मार्ट क्लास की विधि व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने अपने माधोपुर पंचायत के हरिहरपुर गांव के इस प्लस टू स्कूल में स्मार्ट क्लास की सुविधा पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि इससे बच्चों में पढ़ने की ललक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वैसे तो इस स्कूल में हमेशा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ तरीके से संचालित किया गया है। इसके बाबजूद स्मार्ट क्लास से बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा मिलेगी।
प्रभारी एच एम सत्य नारायण मंडल ने कहा कि स्मार्ट क्लास से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी। इसके साथ ही बच्चे डिजिटल टीवी के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर अपने आप को गोरवान्वित महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके तहत डिजिटल आवाज और स्क्रीन से बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पा सकेंगे। अतिथि शंभु साह ने कहा कि इस माध्यम से पढ़ाई करने से बच्चे बेहतर शिक्षा पा सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें पढ़ाई के अत्यधिक रुचि रहेगी। मौके पर शिक्षक कुमोद झा, अफरोज आलम, शुशील कुमार, दिनेश राम, महेंद्र गौइत, नंदिता, वल्लभ, र्थीन्दर, विकाश बाबू, सुभाष बाबू, नितीश बाबू आदि थे।