सुपौल: छातापुर, मच्छरों की बढ़ती जनसंख्याओं से आमजनों में परेशानी

0
179
- Advertisement -

एन के शुशील
कोशी की आस@छातापुर, सुपौल

सुपौल: प्रखंड क्षेत्र में मौसम के परिवर्तन के साथ अचानक मच्छरों की जनसंख्या में भी अत्यधिक वृद्धि हो गयी है | इसको लेकर आमजन काफी परेशान हैं | मच्छरों का आलम यह है कि दोपहर बाद से ही मच्छर की चहल कदमी शुरू हो जाती है | मच्छरों के काटने से लोग कई तरह की बिमारियों की चपेट में लोग आ रहे है |  इसके बाबजूद मच्छरों  से बचाव के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है |  लोगों का कहना है कि मच्छरों के काटने से लोग खतरनाक बिमारी की चपेट में आ रहे  है | इसको लेकर लोगों को हमेशा मच्छरों से भय बना रहता है | लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते यहाँ के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है।

- Advertisement -
- Advertisement -